28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों घरों में घुसा वर्षा का पानी

बेगूसराय (नगर) : मौसम के बदलते मिजाज से शहर से गांव तक के लोग हलकान हैं. पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बेगूसराय नगर निगम के कई वार्डो में जलजमाव ने इस कदर अपना पांव पसार दिया है कि लोगों का घरों से […]

बेगूसराय (नगर) : मौसम के बदलते मिजाज से शहर से गांव तक के लोग हलकान हैं. पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

बेगूसराय नगर निगम के कई वार्डो में जलजमाव ने इस कदर अपना पांव पसार दिया है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कई प्रखंडों की स्थिति जलजमाव से भयावह हो गयी है.

कई वार्डो में जलजमाव से बढ़ी परेशानी: बेगूसराय नगर निगम के कई वार्डो में जलजमाव की समस्या ने विकराल रू प धारण कर लिया है. शहर के लोहियानगर,सवरेदयनगर, पोखड़िया, कॉलेजिएट स्कूल रोड, रतनपुर रोड, गोशाला रोड में सड़कों पर इस कदर पानी व कीचड़ है जहां लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
सबसे अधिक खराब स्थिति लोहियानगर की है. लोहियानगर के पूर्वी भाग में दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों की नींद हराम हो गयी है. ज्ञात हो कि इस भाग में रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय बरसात के मौसम में हो जाता है. कई बार समस्या को दूर करने के लिए निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
कई प्रखंडों में बारिश से बाढ़ जैसा नजारा :पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में हो रहे मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है. सबसे अधिक खराब हालत गढ़पुरा प्रखंड की है. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बारिश का पानी ने लोगों के सिरदर्द को बढ़ा दिया है. कई घरों में जहां पानी प्रवेश कर गया है,
वहीं विभिन्न स्कूलों एवं अन्य कार्यालयों में भी वर्षा का पानी प्रवेश कर काम-काज को बाधित कर रहा है. जिले के मटिहानी प्रखंड के कई गांवों में वर्षा के पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. सबसे अधिक परेशानी पशुपालकों को हो रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा के जल स्तर में भी वृद्धि हो रही है. इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसके अलावा जिले के बलिया, साहेबपुरकमाल प्रखंडों में भी वर्षा का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें