21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 करोड़ की लागत से बनेगी जलमीनार

जिले में 19 जलमीनार बनाने की मिली स्वीकृति सांसद के प्रयास की हुई सराहना जिले में 19 जलमीनार बनाने के लिए न सिर्फ स्वीकृति मिल गयी, वरन इसके निर्माण के लिए निविदा भी निकाल दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि 55 करोड़ की लागत से […]

जिले में 19 जलमीनार बनाने की मिली स्वीकृति

सांसद के प्रयास की हुई सराहना
जिले में 19 जलमीनार बनाने के लिए न सिर्फ स्वीकृति मिल गयी, वरन इसके निर्माण के लिए निविदा भी निकाल दी गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि 55 करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 19 जलमीनारें बनायी जायेंगी.
उन्होंने बताया कि खोदाबंदपुर प्रखंड के सागी, दौलतपुर,बारा,छौड़ाही के अमारी,एकंबा,नारायण पीपड़,बेगूसराय प्रखंड के मोहनपुर,लाखो, परना,बखरी के चकहमीद, विशनपुर,गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों, सोनमा,मालीपुर, नावकोठी के हसनपुर बागर, साहेबपुरकमाल के विशनपुर आहोक में जलमीनार बनायी जायेगी.
सांसद के प्रयास से जिले में 19 जलमीनार बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में हर्ष है. बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए सांसद डॉ भोला सिंह को बधाई दी है. ज्ञात हो कि इन जलमीनारों के बन जाने से जिले के हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें