19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंडित मूर्ति की पूजा करते हैं भारतवासी : रामाशीष

अखंड भारत दिवस पर संकल्प दिवस का आयोजन आरा. भारत की परंपरा है, यहां के लोग खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करते. भारत वासी अखंडित मूर्ति की पूजा करते हैं. हम भारत को अखंडित करने का अथक और हर समय प्रयास करते रहेंगे. उक्त बातें महाराजा कॉलेज के सभागार में प्रज्ञा प्रवाह के पूर्वी उत्तर […]

अखंड भारत दिवस पर संकल्प दिवस का आयोजन

आरा. भारत की परंपरा है,
यहां के लोग खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करते. भारत वासी अखंडित मूर्ति की पूजा करते हैं. हम भारत को अखंडित करने का अथक और हर समय प्रयास करते रहेंगे. उक्त बातें महाराजा कॉलेज के सभागार में प्रज्ञा प्रवाह के पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के संयोजक रामाशीष ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अखंड भारत दिवस पर आयोजित संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि अंगरेजों ने अपने आजादी नहीं दिया बल्कि सत्ता का हस्तानांतरण किया. उन्होंने कहा कि महर्षि अरविंद ने अपने आश्रम में देवी-देवता का मंदिर नहीं बनवाया था. परंतु अखंड भारत माता का मंदिर बनवाया. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान सभा का गठन भी अंगरेजों के द्वारा किया गया था.
उस समय की हर गतिविधि अंगरेजों के द्वारा की गयी थी. नेता जी सुभाष चंद्र बोस, खान अब्दुल गफ्फार खां सहित अनेक नेता भारत मां के विभाजन के विरुद्ध थे,
लेकिन कुछ नेताओं के कारण भारत का विभाजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के नगर संघ चालक श्रीराम पांडेय ने की. इस मौके पर सैकड़ों छात्र, प्रोफेसर सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया गया. बड़ी मठिया से रमना हनुमान मंदिर तक जुलूस निकाला गया. इस मौके पर वरूण कुमार सिन्हा, मुन्ना बजरंगी, कमल किशोर पाठक, विशाल सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें