21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपवास रख कर ठप किया काम

बेगूसराय(नगर) : एसएनएनआर कॉलेज, चमथा में बिहार राज्य वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के संयोजक जय नारायण सिंह मधु के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मियों ने उपवास रखा. इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह अमर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वित्तरहित कर्मियों ने जोरदार आवाज […]

बेगूसराय(नगर) : एसएनएनआर कॉलेज, चमथा में बिहार राज्य वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के संयोजक जय नारायण सिंह मधु के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मियों ने उपवास रखा.
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह अमर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वित्तरहित कर्मियों ने जोरदार आवाज बुलंद करते हुए महाविद्यालय के सभी कार्यो को ठप रखा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों की अनदेखी की गयी, तो वित्तरहित कर्मी सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
इस मौके पर प्रो नवीन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामप्रवेश चौरसिया, यादवेश कुमार, भरत राय, रामानंद सिंह, दीपक कुमार सिंह, गगनदेव सिंह, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश मिश्र समेत अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
दो को पटना में होगा प्रदर्शन
ज्ञात हो कि दो अगस्त को इन्हीं मांगों को लेकर पटना में पूरे राज्य के कर्मियों का विशाल प्रदर्शन होगा.वहीं दूसरी ओर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचे के जिला संयोजक प्रो रामज्ञा प्रसाद सिंह ने बताया कि वित्तरहित शिक्षा कर्मी लगभग 30 वर्षो से वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. वर्ष 2005 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनुदान देने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अभी तक 5 वर्षो का अनुदान लंबित है. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, महेंद्र सावित्री महाविद्यालय, मंझौल के शिक्षाकर्मी प्रदेश मोरचा के आह्वान पर शिक्षाकर्मियों के द्वारा उपवास पर रह कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
इस मौके पर प्रो सैयद, मो सोहेल, प्रो रामज्ञा प्रसाद सिंह, प्रो अनामिका, प्रो दशरथ प्रसाद सिंह, प्रो अंजु कुमारी, प्रो अंजलि कुमारी, प्रो अमित कुमार, प्रो संजय भारती, प्रो रामप्रवेश सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर उपवास रखा. इस मौके पर प्रो संजय कुमार, अखिलेश प्रसाद चौरसिया, फुलेना, अनिल, सुनील, राजकुमार, रामनंदन, प्रो वीणा, वंदना समेत अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, एमआरडी इंटर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपवास पर रह कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्राचार्य एकनाथ पाठक ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जोरदार आवाज बुलंद की.
इस मौके पर लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने उपवास पर बैठे लोगों को जूस पिला कर उपवास को समाप्त कराया. इस मौके पर प्रो अशोक चौधरी, प्रो उमाकांत महतो, शंभु महतो समेत अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
दूसरी ओर चंद्रमा अशर्फी भागीरथ सिंह इंटर महाविद्यालय, खम्हार के शिक्षकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. इस मौके पर आयोजित उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो चंद्रमौली प्रसाद सिंह ने की.
मौके पर शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपनी मांगों को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है.
मौके पर प्रो उपेंद्र सिंह प्रो मोहन सिंह, डॉ चंद्रशेखर चौरसिया, प्रो अमरेश कुमार, प्रो बलभद्र झा, प्रो केशव कुमार सिंह, प्रो राजकिशोर राय, अशोक सिंह समेत अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, वित्तरहित संयुक्त मोरचे के आह्वान पर बलिया के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर एवं साहेबपुरकमाल के उषा भुजुंगी महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.
उपवास पर बैठनेवालों में प्राचार्य डॉ आरएन सिंह, संजय कुमार, प्रो उमेश कुमार राय, प्रो अरुण कुमार, रामानुज सिंह, जयकृष्ण पोद्यार समेत अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, कॉलेज में इंटर कला एवं विज्ञान में सीट बढ़ाने की मांग पूर्व प्रमुखशेषभूषण दत्त झा शंकर, महिला नेत्री राजकुमारी दत्त ने बिहार सरकार एवं बोर्ड से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें