22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

खोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के 50 वर्षीय मोहन दास के रू प में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]

खोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के 50 वर्षीय मोहन दास के रू प में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बारे में बताया जाता है कि बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ को पार करने के क्रम में बाइक की चपेट में उक्त व्यक्ति आ गया. दुर्घटना के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा. इधर, जैसे ही मौत की खबर पीडि़त परिवार तक पहुंची, लोगों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मोहन दास का एक हाथ कट गया था. एक हाथ के सहारे ही मजदूरी कर वह अपने परिवार की परवरिश करता था. अब उसके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मृतक की पत्नी का रो-रोक बुरा हाल था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें