बेगूसराय (नगर) . मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठ गये हैं. विधायक मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं में पदाधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अनशन पर बैठे हैं.विधायक ने बताया कि वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, राशन-केरोसिन, पुनर्वास, परचा, शिक्षा, इंदिरा आवास व अन्य समस्याओं के लिए विभाग के पदाधिकारियों से मिल कर अथवा लिखित देने पर भी लगभग 6-7 वर्षो की समस्या जस की तस बनी हुई है. सरकार की योजना के लाभ से वंचित आम जनों की पीड़ा विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण असह्य हो गयी है. फलत: हमें उपवास पर बैठना पड़ा है.मौके पर बेगूसराय प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामराज महतों, मटिहानी अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, शंकर सिंह, मुकेश कुमार, अरुण पासवान, प्रतिमा देवी, रुक्मिणी देवी, विजयशंकर सिंह, अमित कुमार, शिवा महतों, परितोष कुमार, संजीव कुमार, अरुण सिंह, पप्पू ठाकुर, सुरेश तांती समेत अन्य लोग अनशन स्थल पर उपस्थित थे. विधायक के अनशन को समाप्त कराने की पहल करने हेतु सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, एएसपी अजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य क ई पदाधिकारियों ने पहल की. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक विधायक का अनशन जारी था.
BREAKING NEWS
अनशन पर बैठे मटिहानी के विधायक
बेगूसराय (नगर) . मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठ गये हैं. विधायक मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं में पदाधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अनशन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement