तसवीर- बरामद गाड़ीतसवीर 12साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सादपुर-सनहा पथ में पटना के एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर फरार अपराधी द्वारा उपयोग में लायी गयी गाड़ी को पुलिस ने चौथम थाना क्षेत्र के पर्रे गांव से बरामद कर लिया. अपराधी फरार होने मंे सफल रहा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने थाना परिसर में पत्रकार सम्मेलन में उक्त घटना का उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि विगत दो मई को हत्या की साजिश में अपराधी ने पटना के फर्नीचर व्यवसायी पंकज कुमार को मोबाइल पर संपर्क कर बेगूसराय बुला लिया. बेगूसराय में साइड दिखाने की बात कह कर व्यवसायी को अपनी न्यू उजली रंग की मारुति सुजुकी गाड़ी नंबर बीआर 01सीआइ 1639 पर बैठा लिया. रात में सनहा ढाला से उत्तरी सादपुर पथ में वह ले गया. रास्ते में पूर्व से घात लगाये दो अन्य अपराधियों ने गाड़ी को रोक कर व्यवसायी को गोली मार कर वहीं छोड़ कर सभी फरार हो गये. घटना के संबंध में कांड संख्या 206/15 दर्ज कर अज्ञात लोगों को नामजद कर अनुसंधान शुरू किया गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के पर्रे निवासी मुन्ना चौरसिया के रूप में की गयी. छापेमारी के दौरान घटना में प्रयुक्त गाड़ी तो बरामद हो गयी, परंतु मुन्ना चौरसिया भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
BREAKING NEWS
हत्या की साजिश रच व्यवसायी को किया था अगवा
तसवीर- बरामद गाड़ीतसवीर 12साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सादपुर-सनहा पथ में पटना के एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर फरार अपराधी द्वारा उपयोग में लायी गयी गाड़ी को पुलिस ने चौथम थाना क्षेत्र के पर्रे गांव से बरामद कर लिया. अपराधी फरार होने मंे सफल रहा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने थाना परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement