शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ में लधौना के पास यातायात बाधितजिला पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ने जेसीबी लगा कर सड़क को कराया दुरुस्त तसवीर- जेसीबी से जर्जर सड़क को दुरुस्त करते लोगतसवीर- 13बेगूसराय(नगर). जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ स्थित लधौना के समीप सड़क जर्जर होने से आवागमन बाधित हो गया है. इससे दियारा क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. विदित हो कि शाम्हो-सूर्यगढ़ा के मुख्य पथ में सड़क का कार्य अधूरा पड़ा है. इसके चलते क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि लधौना के समीप पिछले दिनों हुई बारिश में सड़क की स्थिति काफी भयावह हो गयी थी. सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे सड़क पर पानी भर गया. इस कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन पूर्णत: ठप हो गया. शाम्हों-सूर्यगढ़ा पथ को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने दर्जनों बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन शाम्हों की इस सड़क को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. ग्रामीणों के कष्ट को देखते हुए जिला पार्षद रामनंदनी देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सेठ मंगलवार को जेसीबी लगा कर इन सड़क को फिलहाल दुरुस्त तो कर दिया, लेकिन बारिश होने के बाद एक बार फिर लोगों के समक्ष आवागमन की घोर समस्या उत्पन्न होगी. शाम्हों प्रखंड के लोगों ने एक बार फिर जिला प्रशासन से शाम्हों की इस मुख्य सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा अगर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
BREAKING NEWS
बारिश के बाद आवागमन ठप
शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ में लधौना के पास यातायात बाधितजिला पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ने जेसीबी लगा कर सड़क को कराया दुरुस्त तसवीर- जेसीबी से जर्जर सड़क को दुरुस्त करते लोगतसवीर- 13बेगूसराय(नगर). जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ स्थित लधौना के समीप सड़क जर्जर होने से आवागमन बाधित हो गया है. इससे दियारा क्षेत्र के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement