Advertisement
सीसीए में बंद अपराधियों पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में पेशेवर अपराधी के रूप में जाना जाता रहा है हरिनंदन महतो. इस पर नगर थाने में दो और नावकोठी थाने में 15 मामले दर्ज हैं. बेगूसराय पुलिस के क्राइम इतिहास में हरिनंदन महतो अपने गांव समसा से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था. वर्ष 2002 से हत्या, आर्म्स एक्ट, […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में पेशेवर अपराधी के रूप में जाना जाता रहा है हरिनंदन महतो. इस पर नगर थाने में दो और नावकोठी थाने में 15 मामले दर्ज हैं. बेगूसराय पुलिस के क्राइम इतिहास में हरिनंदन महतो अपने गांव समसा से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था. वर्ष 2002 से हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट सहित अन्य मामलों में वह संलिप्त रहा है. नावकोठी थाने में कांड संख्या 67/05, 24/03, 52/03, 107/04, 27/05, 82/05, 65/06, 1/09, 96/09, 59/10, 106/10, 90/10 तथा 101/15 के तहत मामले दर्ज हैं. नगर थाना कांड संख्या 52/15 और 45/02 के तहत इस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह सीसीए के तहत जेल में बंद है. इस पर छह जून, 16 तक सीसीए लगा रहेगा.
जेल में बंद शुटरवा पर दर्जनों मामले हैं दर्ज :बेगूसराय (नगर). चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट से लेकर खोदाबंदपुर थाने के दर्जनों आपराधिक मामलो में संलिप्त अजीत कुमार उर्फ शुटरवा सीसीए के तहत जेल में बंद है.
बरौनी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चांद निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ शुटरवा अपने आपराधिक मामलों को लेकर हर समय चर्चा में बना रहा. विगत एक दशक से ज्यादा समय तक अपराध की दुनिया में शुटरवा पर पुलिस की पकड़ अब काफी मजबूत हो चुकी है. शुटरवा के विरुद्ध चेरियाबरियारपुर थाने में कांड संख्या 51/08, खोदाबंदपुर थाने में कांड संख्या 38/11 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
खोदांबदपुर थाना कांड संख्या 44/09, 27/09, 36/09, 44/09 और 10/11 के तहत विभिन्न धारा लगाये गये हैं. चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 60/09 और 9/10 के तहत भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर 22 मई, 2016 तक सीसीए लगा रहेगा.
नीलू पर मुफस्सिल व नगर थाने में दर्जन भर मामले हैं दर्ज :बेगूसराय (नगर). जिले के मुफस्सिल थाने के नीलू उर्फ निलेश ठाकुर आपराधिक क्षेत्र में काफी चर्चित रहा है. एक नहीं दर्जन भर मामले इस पर मुफस्सिल और नगर थाने में दर्ज हैं. अपराध की इतिहास में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी धरम ठाकुर का पुत्र नीलू आज सीसीए के तहत जेल में हैं.
नीलू के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 384/94, 54/01, 27/02, 75/03 , मटिहानी थाना कांड संख्या 63/07 और नगर थाना कांड संख्या 223/05 सहित कई आपराधिक मामले इस पर दर्ज हैं. फिलवक्त नीलू पर छह जून, 2016 तक सीसीए लगा रहेगा.
दर्जनों कांडों का वांछित है राजीव :बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले में अपराध की दुनिया में दर्जनों कांडों में वांछित राजीव कुमार उर्फ गुजरा आमलोगों के लिए संकट बन चुका था.
लेकिन, पुलिस की तत्परता से आज वह सलाखों के पीछे है. हाल ही में जिलाधिकारी ने सीसीए लगा कर अपराध पर अंकुश लगाने की पहल की. रामदीरी रामनगर टोला निवासी स्व नगीना सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ गुजरा पर मटिहानी थाने में कांड यंख्या 64/11, कांड संख्या 62/11, मटिहानी थाना कांड संख्या 72/12, आर्म्स एक्ट सहित कई कांडों का आरोपित है. उस पर छह जून, 2016 तक सीसीए लगा रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement