19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : मतगणना को लेकर मची रही अफरा-तफरी, रात आठ बजे के बाद आया फैसला

एनडीए प्रत्याशी रजनीश 2494 महागंठबंधन प्रत्याशी डॉ संजीव 2448 वाम दल प्रत्याशी उषा सहनी 470 बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार से कड़े मुकाबले में 66 मतों से विजयी घोषित किये गये. शुक्रवार की देर शाम प्रत्याशी की जीत की घोषणा समाहरणालय स्थित […]

एनडीए प्रत्याशी रजनीश
2494
महागंठबंधन प्रत्याशी डॉ संजीव
2448
वाम दल प्रत्याशी उषा सहनी
470
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार से कड़े मुकाबले में 66 मतों से विजयी घोषित किये गये. शुक्रवार की देर शाम प्रत्याशी की जीत की घोषणा समाहरणालय स्थित मतगणना केंद्र कारगिल भवन से की गयी. बताया जाता है कि एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार को कुल 2494 मत मिले. वहीं गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को 2428 मत मिला. ज्ञात हो कि बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे दिन जिच की स्थिति बनी रही.
प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को मैजिक अंक नहीं मिलने के चलते द्वितीय वरीयता की गिनती की गयी, जिसमें एनडीए के प्रत्याशी की बढ़त जारी रही. इस तरह से एनडीए के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. जीत के बाद समाहरणालय के बाहर उत्साहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया.
मची रही अफरा-तफरी
बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव की मतगणना पर पूरे बिहार की नजर टिकी हुई थी. बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर के बाहर अफरा-तफरी मची रही. मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे निर्धारित समय के अनुसार शुरू हो गया.
बताया जाता है कि शुरू से ही मतगणना का कार्य धीमा चल रहा था. दिन के 12 बजे तक बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव को लेकर किसी प्रकार का रुझान सामने नहीं आ पाया. इससे बाहर खड़े समर्थकों में बेचैनी बढ़ रही थी. इस दौरान कई बार लोगों के द्वारा हो-हंगामा भी किया गया, जिससे अफरा-तफरी मची रही.
इसी बीच दिन के लगभग एक बजे के आस-पास लोगों को जानकारी दी गयी कि मतपेटी से कुल 5752 वोट निकाला गया, जिसमें 513 अवैध वोट मिला. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी थी.
इसके बाद प्रथम वरीयता के मतों की गिनती शुरू हुई, जिसमें एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार लगभग 104 वोट से आगे रहे. बाद में दूसरे वरीयता का मतगणना कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें 66 मतों से एनडीए प्रत्याशी आगे रहे. द्वितीय वरीयता के बाद प्रत्याशियों को मिले कुल वोट में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार को 2494, गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को 2428 एवं वाम दल की प्रत्याशी उषा सहनी को 470 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से कुल 66 मतों से एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार आगे रहे.
इसी बीच प्रतिद्वंद्वी गंठबंधन के प्रत्याशी के द्वारा अवैध वोट की पुन: गिनती कराने की मांग करने लगे. इस प्रक्रिया में समय लगने और देर शाम तक परिणाम नहीं आने को लेकर समाहरणालय के बाहर खड़े भारी संख्या में समर्थकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसको लेकर समाहरणालय के बाहर की स्थिति बेकाबू हो गयी.
बाद में भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया. देर शाम तक प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ समाहरणालय के बाहर जुटी हुई थी. इसी बीच निर्णय लिया गया कि अवैध 148 वोटों की री चेकिंग करायी जाये. इसी के तहत री चेकिंग की प्रक्रिया में शाम के सात बजे तक समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारी लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें