संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .बेगूसराय नगर निगम कांग्रेस के तत्वावधान में कमेटी के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी की अध्यक्षता में निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरने में भारी भीड़ देखी गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न ने कहा कि नगर निगम लूट-खसोट का अड्डा बना हुआ है. एक ओर जहां भारत सरकार खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर आम लोगों को राहत प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार जनता की गाढ़ी कमाई अपने अधिकारियों के मार्फत लूट कर अपना खजाना भर रही है. नगर निगम के वार्ड 4, 5, 6, 17 व 18 के लोग बाढ़ की विभीषिका प्रति वर्ष ङोल रहे हैं और जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है. पूर्व जिलाध्यक्षा शांति स्वामी ने कहा कि आज की तिथि में कांग्रेस दलितों व अकलियतों का सच्च हितैषी है. नगर निगम कांग्रेस के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी ने कहा कि निगम बनने से शहर के लोगों को कुछ भी फायदा नहीं हो रहा है. कई मुहल्लों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. शहर के विश्वनाथ नगर में सफाई, रोशनी नाम की कोई चीज नहीं है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक निगम कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी.
धरने को कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, रामस्वरू प पासवान, महेश सिंह, लखन पासवान, डॉ रजनीश कुमार, हारुण रशीद, मिथिलेश झा, मो मतीन, रामसागर दास, नारायण सिंह, लोकेशनाथ भारद्वाज, मनोज पासवान, अनुपम कुमार अन्नू समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने निगम प्रशासन को स्मारपत्र सौंपा. धरने को सफल बनाने व बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया गया.