21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में युवक की मौत

संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .जिले के शाम्हो थाना अंतर्गत शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर रामदेव सिंह डेरा के समीप सड़क दुर्घटना में शाम्हो सरलाही निवासी दिलीप कुमार झा के 21 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार झा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शाम्हो से मैजिक गाड़ी यात्रियों को लेकर सूर्यगढ़ा जा रही थी. इसी क्रम में तेज […]

संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .जिले के शाम्हो थाना अंतर्गत शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर रामदेव सिंह डेरा के समीप सड़क दुर्घटना में शाम्हो सरलाही निवासी दिलीप कुमार झा के 21 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार झा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शाम्हो से मैजिक गाड़ी यात्रियों को लेकर सूर्यगढ़ा जा रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे भूसा लदे ट्रैक्टर ने मैजिक गाड़ी को ठोकर मार दी. इससे मैजिक सड़क किनारे पानी भरे खाई में पलट गयी.

इस हादसे में जहां उक्त युवक की मौत हो गयी, वहीं कारेलाल यादव की पत्नी शोभा देवी समेत अन्य कई लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. बाद में शव एवं घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को शाम्हो पीएचसी लाया गया. बाद में वहां से कुछ घायलों को सूर्यगढ़ा बाजार लाया गया. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. पिछले दिनों शाम्हों में आयी भीषण बाढ़ के पानी में डूबने से मृतक की बहन की मौत हो गयी थी. उस गम को परिवार के लोग भुला भी नहीं पाये थे कि उसी परिवार में एक बार फिर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. इस घटना पर प्रखंड की अकबरपुर बरारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी, भाकपा अंचल मंत्री अशोक सिंह, समाजसेवी राजेश कुमार उर्फ बंटू समेत अन्य लोगों ने संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व बाढ़ में जजर्र हुए शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की. भीषण बाढ़ के कारण शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ की स्थिति जजर्र हो चुकी है. नतीजा है कि प्रत्येक दिन सड़क में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें