31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा थोपने की चीज नहीं

संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .ज्ञान और शिक्षा अजिर्त की जाती है, इसे विद्यार्थियों पर थोपी नहीं जा सकती. ये बातें गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में गुरुवार को हिंदी दैनिक जनसत्ता के संपादक ओम थानवी ने बीएड कॉलेज के छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा रोजगार तो उपलब्ध करा रही है, […]

संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .ज्ञान और शिक्षा अजिर्त की जाती है, इसे विद्यार्थियों पर थोपी नहीं जा सकती. ये बातें गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में गुरुवार को हिंदी दैनिक जनसत्ता के संपादक ओम थानवी ने बीएड कॉलेज के छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा रोजगार तो उपलब्ध करा रही है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज ज्ञान नहीं दे पा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो समशुल जोहा ने कहा कि बीएड करनेवाले प्रशिक्षु शिक्षक हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि हमें एक साधारण इनसान बनना है, न कि सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने के पीछे अपनी ऊर्जा खो दें. उन्होंने कहा कि गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में जितने बच्चे जिस तरह की शिक्षा अजिर्त कर रहे हैं, वे खुशनसीब हैं. पटना विश्वविद्यालय के प्रो नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार में इस तरह के शिक्षण संस्थान की आवश्यकता है. प्रलेस के राज्य सचिव राजेंद्र राजन ने कहा कि सव्रेश कुमार ने विकास का रास्ता शिक्षा को चुना है. यह सराहनीय कदम है. बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जीएम जगदीश नारायण यादव ने रश्मिरथी का पाठ कर सबका दिन जीत लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सव्रेश कुमार ने कहा कि मेरा प्रयास बेगूसराय में दूसरा नेतरहाट बनाना है. कार्यक्रम में रमेश सिंह, रामबहादुर यादव, भूषण सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें