28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलें : एसपी

संवाददाता, बेगूसराय (सदर) .सदर प्रखंड की रचियाही पंचायत में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रू प में उपस्थित एसपी हरप्रीत कौर ने लोगों से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की. बेगूसराय की सराहना करते हुए एसपी ने […]

संवाददाता, बेगूसराय (सदर) .सदर प्रखंड की रचियाही पंचायत में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रू प में उपस्थित एसपी हरप्रीत कौर ने लोगों से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की. बेगूसराय की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि जिले का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. यहां कभी धर्मो को लेकर टकराव नहीं हुआ है. यह आपसी एकता को दरसाता है. जिप अध्यक्षा इंदिरा देवी ने गांधी जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. इस मौके पर संतोष कुमार, मोती प्रसाद, रामाशीष प्रसाद, रेणु देवी, रू पम कुमारी, मुकुंद कुमार समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर एसपी समेत अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. डॉ रू पम कुमारी द्वारा 150 छात्रों का नि:शुल्क इलाज किया गया.
सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई
बेगूसराय (नगर) . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गयी. स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में गांधी जी की प्रतिमा पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ अन्य गण्यमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन निवेदित किये. माल्यार्पण करनेवालों में जिलाधिकारी मनोज कुमार, आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर, सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण झा,जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न, पूर्व जिलाध्यक्षा शांति स्वामी, कांग्रेस नेता रामानंद सिंह, लखन पासवान, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला,जनार्दन सिंह, अनिल पतंग, जदयू नेता चितरंजन सिंह, नगर निगम के सिटी मैनेजर अमित कुमार, हरिशंकर सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हैं. मौके पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया.
युवाओं ने किया रक्तदान
नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय के तत्वावधान में केंद्र के कार्यालय में महात्मा गांधी जयंती दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ विद्यापति राय व केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता मोहन यादव ने किया. अध्यक्षता युवा समन्वयक रवींद्र मोहन ने की. इसमें जिले के 18 प्रखंडों के 80 युवकों व 38 युवतियों ने भाग लिया. मौके पर केंद्र के 11 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखापाल राजीव नंदन कुमार ने किया. समाजसेवी डॉ विद्यापति राय ने कहा कि बापू ने पूरे राष्ट्र के लिए रामराज, ग्राम राज, स्वरोजगार की कल्पना की थी और देश को आजाद कराया था. मौके पर पूर्व युवा कोर भवेश पंडित, राजेश पासवान, रंजित कुमार, अंजना, रश्मि समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें