जांच में जुटी पुलिस बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के भाई अजनीश कुमार एवं गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के द्वारा अलग-अलग मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के भाई अजनीश कुमार ने भगवानपुर थाने में दिये गये आवेदन में जदयू नेता गुंजन कुमार समेत चार-पांच अज्ञात पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाने में दिये गये आवेदन में बताया कि गुरुवार की देर रात वनवारीपुर बाजार से घरेलू सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था. भर्डीहा व वगरस के समीप आरोपितों ने उनके साथ हथियार के साथ मारपीट कर गले से चेन छीन ली. हल्ला करने पर आरोपित फरार हो गये. वहीं दूसरी ओर गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि दो जुलाई की रात करीब 10 बजे भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार के भाई अजनीश कुमार एवं अन्य तीन हथियारबंद अपराधी दो बाइक से मेरा पीछा कर रहे थे. मेरी हत्या की नियत से पिस्टल लेकर मेरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मेरी गाड़ी से ओवरटेक कर बोला कि डॉ संजीव कुमार को गोली मारो. इसके बाद मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे गाड़ी के अंदर बैठाया. भगवानपुर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन थाना में दिया गया है. पूरे मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
BREAKING NEWS
मामला दर्ज करने के लिए दोनों प्रत्याशियों ने दिया आवेदन (बाक्स में)
जांच में जुटी पुलिस बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के भाई अजनीश कुमार एवं गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के द्वारा अलग-अलग मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के भाई अजनीश कुमार ने भगवानपुर थाने में दिये गये आवेदन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement