31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान के दूसरे जुमे पर मसजिदों में नमाज के लिए उमड़ी भीड़

तसवीर-13-दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करते रोजेदारबाजारों में भी विशेष चहल-पहल बेगूसराय (नगर). रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमे के मौके पर विभिन्न मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां अकीदत के साथ रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. वहीं मसजिद के अइम्मा के द्वारा रमजान के फजाईल प बरकात पर विस्तार […]

तसवीर-13-दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करते रोजेदारबाजारों में भी विशेष चहल-पहल बेगूसराय (नगर). रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमे के मौके पर विभिन्न मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां अकीदत के साथ रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. वहीं मसजिद के अइम्मा के द्वारा रमजान के फजाईल प बरकात पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. शाहपुर जामा मसजिद के इमाम हाफिज सदरे आलम ने बताया कि रमजान में रोजेदारों के लिए पांच चीजें खास कर दी गयी हैं. पहला रोजेदार के मुंह की बदबू अल्लह ताले के नजदीक मुश्क से ज्यादा पसंदीदा है. दूसरा रोजेदार के लिए दरिया की मछलियां इफ्तार के समय तक मग्फिरत की दुआ करती है. तीसरा रोजेदार के लिए हर रोज जन्नत सजायी जाती है. चौथा इसमें सरकश शयातीन कैद कर दिये जाते हैं. पांचवां रमजान के आखिरी अशरे में एतेकाफ कर ताक रातों में शबे कदर की इबादत करने की अपील की एवं कहा कि जो आदमी आखिरी अशरे का एतेकाफ करेगा. उसे अल्लाह ताला दो हज और उमरा का सबाब अपने लुत्फ व करम से इनायत फरमायेंगे. वहीं जुमे की नमाज समाप्ति के उपरांत रोजेदारों ने देश और दुनिया में अमन -शांति के साथ खुशहाल समाज के लिए सामूहिक रू प से दुआएं मांगी. इस मौके पर शहर की जामा मसजिद, पोखडि़या मसजिद, मदरसा समेत अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ नमाज अदा करने के लिए उमड़ पड़ी. रमजान के माह को लेकर बाजारों में भी विशेष चहल-पहल देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें