रजनीश कुमार को विजयी बनाने का आह्वानभारतीय जनता युवा मोरचा जिला टीम की बैठक तसवीर-बैठक को संबोधित करते भाजपा नेतातसवीर-5बेगूसराय(नगर). भारतीय जनता युवा मोरचा, बेगूसराय के जिला टीम की बैठक भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पूरा बिहार भाजपा की ओर आशा की नजरों से देख रहा है. बिहार की सत्ता में परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि आसन्न विधान परिषद का चुनाव सत्ता का सेमीफाइनल है. बेगूसराय और खगडि़या के जनप्रतिनिधि सोच-समझ कर प्रत्याशी की किस्मत लिखने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में जनता जंगलाराज टू की वापसी नहीं चाहती है. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने रजनीश कुमार को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि रजनीश के विजयी होने का मतलब भाजपा एवं एनडीए के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवा मोरचा के कार्यकर्ता विधान परिषद के चुनाव में युवा दूत के माध्यम से मोटरसाइकिल के द्वारा जिले के सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. इस मौके पर महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश ने युवा संवाद कार्यक्रम तथा युवा सम्मेलन सहित सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रचार-प्रसार की बात कहीं. बैठक को दीपक ठाकुर, सनातन मिश्रा, रमण कुमार, प्रीतम कुमार, जयशंकर, अंकित सिंह, नागेंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, डॉ आलोक, सुबोध चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
बिहार में सत्ता परिवर्तन तय : संजय
रजनीश कुमार को विजयी बनाने का आह्वानभारतीय जनता युवा मोरचा जिला टीम की बैठक तसवीर-बैठक को संबोधित करते भाजपा नेतातसवीर-5बेगूसराय(नगर). भारतीय जनता युवा मोरचा, बेगूसराय के जिला टीम की बैठक भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement