बेगूसराय (नगर) . बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में ललन शर्मा व रानी देवी की पुत्री निधि और सृष्टि कुमारी को नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक के साथ ही निधि कुमारी को इंडिया कैंप में चयनित होने के उपलक्ष्य में भारतीय जीवन बीमा निगम बेगूसराय डिवीजन की ओर से एक हजार रुपये नकद तथा कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा स्मृति चिह्न् प्रदान कर सम्मानित किया गया. संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि निधि ने इंफाल (मणिपुर) के उमल लंपक इंडोर स्टेडियम में 20 से 22 सितंबर तक 32वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार टीम का नेतृत्व करते हुए 46 किलोग्राम वेट केटगरी में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओड़िशा, मणिपुर व केरला के फाइटरों को हरा कर रजत पदक प्राप्त कर इंडिया कैंप के लिए चयन किया गया है. ज्ञात हो कि आठ वर्ष के बाद बिहार टीम के सीनियर वर्ग में निधि ने पदक प्राप्त करवा कर जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है. उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सम्मान समारोह में उपस्थित एलआइसी बेगूसराय डिवीजन के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रीत ठाकुर, डॉ सारिक, डॉ हेमंत कुमार, बीटीएमयू के संरक्षक नागो सिंह, कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक, नमिता कुमारी, प्रशिक्षक मणिकांत, अनिल तांती, मो फुरकान, मनोज स्वर्णकार, श्याम कुमार राज, कैसर रियाज, राजकुमार आदि ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
इंडिया कैंप में चयनित हुई निधि
बेगूसराय (नगर) . बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में ललन शर्मा व रानी देवी की पुत्री निधि और सृष्टि कुमारी को नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक के साथ ही निधि कुमारी को इंडिया कैंप में चयनित होने के उपलक्ष्य में भारतीय जीवन बीमा निगम बेगूसराय डिवीजन की ओर से एक हजार रुपये नकद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement