्नराम विवाह देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़पिपरा देव में आयोजित हो रहा अखंड नवाह सह रामकथा यज्ञतसवीर-राम विवाह के दौरान अदभुत झांकी एवं उपस्थित श्रद्धालुतसवीर-3,4बीहट ़ बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत स्थित पुस्तकालय के प्रांगण में आयोजित अखंड नवाह संकीर्तन सह रामकथा यज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर सीताराम नाम के जाप से पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. संध्या में अयाोध्या से पधारे चुनचुन दास जी महाराज के द्वारा रामकथा के तहत भक्ति रस की धारा प्रवाहित की जाती है. इसे सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ता है. बुधवार की शाम राम विवाह की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गयी. जैसे ही कलाकारों ने चारों दूल्हों में बड़ा कमाल सखिया की प्रस्तुति की गयी श्रोता झूम उठे. ज्ञात हो कि इस रामकथा को सुनने के लिए मालती, पिपरा, गढ़हारा, हाजीपुर, असुरारी, बरौनी, पकठौल समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्त प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. आयोजन समिति के द्वारा यज्ञ स्थल पर भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. आयोजन को सफल बनाने में राजू कुमार, बमबम कुमार समेत अन्य लोग रात-दिन लगे हुए हैं. रामकथा यज्ञ को लेकर आयोजन समिति के द्वारा रात्रि में विशेष रोशनी की व्यवस्था की गयी है. इससे पूरा इलाका जगमगा उठा है.
BREAKING NEWS
सीताराम के जाप से पूरा इलाका भक्तिमय हुआ
्नराम विवाह देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़पिपरा देव में आयोजित हो रहा अखंड नवाह सह रामकथा यज्ञतसवीर-राम विवाह के दौरान अदभुत झांकी एवं उपस्थित श्रद्धालुतसवीर-3,4बीहट ़ बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत स्थित पुस्तकालय के प्रांगण में आयोजित अखंड नवाह संकीर्तन सह रामकथा यज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement