बेगूसराय (नगर) : जिले ही नहीं, राज्य के जाने-माने शिक्षक नेता वासुदेव सिंह का भले ही निधन हो गया हो, लेकिन उनका आदर्श, ईमानदारी व शालीनता वर्षो तक लोगों को उनकी याद को ताजा करता रहेगा.
शहर के पोखड़िया स्थित वासुदेव सिंह के आवास पर उनके द्वादश श्रद्धकर्म के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभा के शुरुआती दौर में ही माकपा से जुड़े इप्टा के कलाकारों ने जब सूनी हो गयी बेगूसराय की धरती, गुलशन छोड़ वासुदेव चल दिये की प्रस्तुति की, गयी तो पंडाल में बैठेहजारों लोग अपने आंसू को रोक नहीं पाये.
यही वासुदेव सिंह की पूंजी है. आज के परिवेश के नेताओं की तरह उनमें हाय-फाइ नहीं थी. सादगी की मिसाल वासुदेव बाबू अपनी कार्यपद्धति के लिए सूबे में चर्चित थे. इसी का नतीजा है कि श्रद्धांजलि सभा में भीड़ उमड़ पड़ी. उनके चित्र पर श्रद्धा के दो पुष्प अर्पित करने के लिए सुबह से शाम तक उनके आवास पर लोगों का मेला लगा रहा.