19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति से अधिक पत्नी की कमाई

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार की पहचान चार्टर्ड एकाउंटेंट के रू प में है. सोमवार को प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान जो अपना ब्योरा प्रस्तुत किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति को भी सार्वजनिक किया है. उसके तहत प्रत्याशी के यहां नकद 2,35,000, बैंक में 2,82,972 एवं पत्नी रू […]

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार की पहचान चार्टर्ड एकाउंटेंट के रू प में है. सोमवार को प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान जो अपना ब्योरा प्रस्तुत किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति को भी सार्वजनिक किया है.
उसके तहत प्रत्याशी के यहां नकद 2,35,000, बैंक में 2,82,972 एवं पत्नी रू बी सिंह के पास नकद हाथ में 1,75,000 एवं बैंक में 2,60,669 रुपये हैं. प्रत्याशी के पास 19 लाख का फॉरचून वाहन है. पत्नी के नाम पर आठ लाख, 50 हजार का मारुति वाहन है. इसी तरह से प्रत्याशी के पास 121 ग्राम सोना जिसकी कीमत 3,20,650 एवं पत्नी के पास 500 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 13 लाख, 25 हजार एवं डेढ़ किलो चांदी भी है. दोनों मिला कर कुल जेवरात 13 लाख, 85 हजार के हैं. उनकी पत्नी गृहिणी के साथ-साथ व्यवसायी भी हैं.
प्रत्याशी श्री कुमार के पास 8 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. इसका बाजार मूल्य 8 लाख है. प्रत्याशी के नाम पर एक करोड़, 26 लाख एवं उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़, 14 लाख का कुल कर्ज है. प्रत्याशी के पास एक एनपी बोर रायफल एवं एक पिस्टल जिसकी कीमत 2 लाख, 50 हजार है. प्रत्याशी का पैतृक घर भगवानपुर के मेहदौली एवं वर्तमान में स्थायी आवास बेगूसराय शहर में है. प्रत्याशी के स्वयं की सलाना कमाई पूर्व वित्तीय वर्ष 2013-14 में 13 लाख, 39 हजार, 938 है. पत्नी की सालाना कमाई पूर्व वर्ष 2013-14 में 15 लाख, 80 हजार, 889 रुपये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें