19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा नैनो जेनेक्स का अनावरण(आवश्यक)

तसवीर- नैनो का अनावरण करते भाजपा नेतातसवीर-8बेगूसराय (नगर). गंगा मोटर वैकिल्स रमजानपुर टाटा शो रू म में बुधवार की देर शाम 10 जून को टाटा नैनो की नैनो जेनेक्स का अनावरण जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार एवं टाटा मोटर के स्टेट हेड निलय यादव ने संयुक्त रू प से किया. इस मौके पर […]

तसवीर- नैनो का अनावरण करते भाजपा नेतातसवीर-8बेगूसराय (नगर). गंगा मोटर वैकिल्स रमजानपुर टाटा शो रू म में बुधवार की देर शाम 10 जून को टाटा नैनो की नैनो जेनेक्स का अनावरण जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार एवं टाटा मोटर के स्टेट हेड निलय यादव ने संयुक्त रू प से किया. इस मौके पर गंगा मोटर के प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया के नैनो के ग्राहकों के फीडबैक के बाद कंपनी ने इस मॉडल में कुछ सुधार किया है. इस मॉडल में अब पीछे समान रखने की जगह दी गयी है जो पूर्णरू पेण ऑटोमेटिक है, जो बिना गियर के स्कूटी जैसा सिर्फ एक्सलेटर पर चलती है. 20 किलोमीटर प्रति घंटा माइलेज देनेवाली इस गाड़ी की कीमत 2,50,000 से 2,90,000 तक रखी गयी है. इस मौके पर मनोज कुमार, कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक हेलाल अहमद, ज्ञानप्रकाश, आतिश कुमार, देवाशीष राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें