1974 से 1996 तक थे बिहार न्यायिक सेवा में बेगूसराय (कोर्ट). जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर पोद्यार के निधन पर अधिवक्ता संघ में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि स्व पोद्यार 1968 से वकालत पेशा में थे. वर्ष 1974 में ने न्यायिक सेवा में न्यायिक दंडाधिकारी के रू प में सीवान जिले में पदस्थापित हुए थे. वर्ष 1996 में सब जज पद से सेवानिवृत्त हुए. स्व पोद्यार अपने पीछे विधवा एवं चार पुत्रियों तथा दो पुत्रों को छोड़ गये हैं. स्व पोद्यार के बड़े बेटे आलोक कुमार जो व्यवहार न्यायालय, गया में पेशकार के रू प में पदस्थापित हैं. जबकि, छोटा लड़का आशीष कुमार सीआरपीएफ में कमांडेंट के रू प में छत्तीसगढ़ में पदस्थापित हैं. स्व पोद्यार का पैतृक आवास तेघड़ा पुरानी बाजार में है. इस मौके पर महासचिव संजीत कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार,वीरेंद्र वर्मा, निशा कुमारी, अभय शंकर, पूर्व महासचिव दिनेश सिंह, विजय शंकर सिन्हा, राजेश सिंह, गोपाल कुमार, अशोक राय, अजय कुमार उर्फ मुन्ना, अरुण सिंह, राजेंद्र महतो, सीताराम सिंह, कुमारी सुमन, प्रदीप सिन्हा, रतन कुमार दास समेत अन्य अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता पोद्यार के निधन पर शोक की लहर
1974 से 1996 तक थे बिहार न्यायिक सेवा में बेगूसराय (कोर्ट). जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर पोद्यार के निधन पर अधिवक्ता संघ में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि स्व पोद्यार 1968 से वकालत पेशा में थे. वर्ष 1974 में ने न्यायिक सेवा में न्यायिक दंडाधिकारी के रू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement