Advertisement
छह घंटों तक एनएच 31 जाम
माल लदा ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी ट्रक में लगी आग को बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत बेगूसराय (नगर) : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित खातोपुर रमजानपुर के समीप रविवार की अहले सुबह हार्डवेयर सामान लदा ट्रक में आग लग गयी. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता […]
माल लदा ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
ट्रक में लगी आग को बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
बेगूसराय (नगर) : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित खातोपुर रमजानपुर के समीप रविवार की अहले सुबह हार्डवेयर सामान लदा ट्रक में आग लग गयी. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि माल लदे ट्रक जैसे ही खातोपुर रमजानपुर के पास पहुंची कि बीच सड़क पर ही ट्रक से निकली एक चिनगारी से आग ने विकराल रू प धारण कर लिया. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लोग इसमें सफल नहीं हो पाये. बाद में ट्रक में आग लगने की सूचना दमकल के कार्यालय को दी गयी.
इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर ट्रक में आग लग जाने के बाद एनएच में जाम लग गया. जाम इस कदर लग गया कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी.
जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना के बाद लगभग छह घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा. बाद में ट्रक में लदे सामान को जेसीबी से हटा कर ट्रक को वहां से हटाया. इसके बाद यातायात चालू हो सका. इस जाम को लेकर लोग घंटों हलकान होते रहे. भीषण गरमी के चलते राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर लोगों के बीच बेचैनी देखी गयी. जाम हटने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों को आगे बढ़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement