Advertisement
गहराता जा रहा है संविदा कर्मियों का आंदोलन
आंदोलन के दौरान कर्मियों ने सदर अस्पताल में ओपीडी समेत अन्य कार्यालयों को कराया बंद संविदा कर्मियों ने सरकार पर लगाया उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप बेगूसराय (नगर) : गत छह दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों के द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन और गहराता जा रहा है. नतीजा है कि सदर […]
आंदोलन के दौरान कर्मियों ने सदर अस्पताल में ओपीडी समेत अन्य कार्यालयों को कराया बंद
संविदा कर्मियों ने सरकार पर लगाया उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप
बेगूसराय (नगर) : गत छह दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों के द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन और गहराता जा रहा है. नतीजा है कि सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराता जा रहा है.
रोगी जहां हलकान हो रहे हैं, वहीं बाहर से आनेवाले मरीजों को भी इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पर रहा है. आंदोलन कर रहे संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
शनिवार को संविदा कर्मियों ने ओपीडी व अन्य कार्यालयों को कराया बंद : अपने आंदोलन के क्रम में शनिवार को संविदा कर्मी बड़ी संख्या में सुबह ही सदर अस्पताल के परिसर में जमा हो गये थे.
मौके पर उपस्थित प्रबंधन कर्मी, आशा, एएनएम, कूरियर कर्मी, एंबुलेंस कर्मी, एड्स एवं आरएनटीसीपी कर्मियों ने पहले सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इसके बाद सदर अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए ओपीडी एवं अन्य कार्यालयों को बंद कराया.
इससे रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि सदर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संविदा कर्मियों की हड़ताल के बावजूद अस्पताल पहुंचनेवाले किसी भी मरीजों को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पर रहा है.
बलिया संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की हड़ताल से लोगों की परेशानी पढ़ गयी है. स्वास्थ्यकर्मी संघ ने शनिवार को धरना बलिया, डंडारी व साहेबपुरकमाल पीएचसी पर धरना देकर विरोध जताया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक, आशा आदि उपस्थित थे.
तेघड़ा संवाददाता के अनुसार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी एवं प्रसव कार्य बंद रहा.
हड़ताल के कारण मरीजों के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल परिसर में विनय कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर योगेंद्र झा, विजय कुमार, उषा देवी, मुकेश कुमार, निगम कुमारी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement