तसवीर-14-श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंहशिक्षक के द्वादश कर्म पर श्रद्धांजलि सभा बेगूसराय (नगर). अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सियाराम सिंह का जीवन एक गरिमामय था. हजारों उनके शिष्य आज भी उनसे अनुप्राणित हैं. ऐसे शिक्षक नहीं मरते. शिक्षक शुद्ध आत्मा के दीप हैं. उक्त उद्गार बरौनी प्रखंड के तिलरथ में अवकाश प्राप्त शिक्षक सियाराम सिंह के द्वादश कर्म के मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने व्यक्त किया. इस मौके पर स्व सिंह के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद ने कहा कि उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उनकी कमी को लोग वर्षों तक याद रखेंगे. सांसद ने भाव विह्वल होते हुए कहा कि वे हमारे स्नेही मित्र भी थे. उनके प्रति मैं अपनी विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. इस मौके पर जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि सियाराम बाबू ने एक शिक्षक के रू प में समाज में शिक्षा की जो मशाल जलायी उसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज में नेक काम करनेवालों को हमेशा लोग याद रखते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मियों एवं समाज के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन निवेदित किया. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत स्व सिंह के पुत्र हरि सिंह एवं पुत्रवधू एएनएम सुनीता कुमारी ने किया.
BREAKING NEWS
शुद्ध आत्मा के दीप हैं शिक्षक : डॉ भोला
तसवीर-14-श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंहशिक्षक के द्वादश कर्म पर श्रद्धांजलि सभा बेगूसराय (नगर). अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सियाराम सिंह का जीवन एक गरिमामय था. हजारों उनके शिष्य आज भी उनसे अनुप्राणित हैं. ऐसे शिक्षक नहीं मरते. शिक्षक शुद्ध आत्मा के दीप हैं. उक्त उद्गार बरौनी प्रखंड के तिलरथ में अवकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement