23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों को घेरा,नारेबाजी

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं गृहरक्षक दैनिक यात्रा भत्ता समेत कई मांगों को लेकर 15 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं गृह रक्षावाहिनी के जवान. इसी क्रम में उन्होंने जिले के विधायकों का घेराव करके नारेबाजी भी की. उन्होंने विधायकों को अपना मांगपत्र भी सौंपा. विधायकों ने उनके आंदोलन को जायज ठहराते हुए उनकी मांगों पर […]

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं गृहरक्षक
दैनिक यात्रा भत्ता समेत कई मांगों को लेकर 15 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं गृह रक्षावाहिनी के जवान. इसी क्रम में उन्होंने जिले के विधायकों का घेराव करके नारेबाजी भी की. उन्होंने विधायकों को अपना मांगपत्र भी सौंपा. विधायकों ने उनके आंदोलन को जायज ठहराते हुए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.
बेगूसराय/साहेबपुरकमाल : लंबित मांगों को लेकर 15 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल अनुमंडल क्षेत्र के गृहरक्षकों ने शनिवार को विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का घेराव उनके आवास पर किया.
गृहरक्षकों ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए रैली भी निकाली. बाद में विधायक के आवास पर पहुंच कर उन्हें पांच सूत्री मांगों का स्मारपत्र सौंपा.
मांगपत्र के अनुरू प मुख्य रू प से उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस गृहरक्षकों को दैनिक यात्राभत्ता देने, बिहार गृह रक्षावाहिनी विभाग में रिक्त स्थायी तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय पदों पर शत-प्रतिशत गृहरक्षकों को वरीयता के आधार पर समायोजित करने, कर्तव्य के दौरान महीने में पांच दिनों का भत्ता सहित अवकाश देने, मृत गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुग्री अनुदान 10 लाख रुपये देने सहित कई मांगें शामिल हैं.
विधायक ने मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से इस पर सहानुभूतिपूवक विचार करने की मांग की. इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव, बलिया के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो, जिला उपसचिव साजर्न कुमार यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य रेणु पासवान, दयानंद यादव समेत अन्य गृहरक्षक उपस्थित थे.
गृहरक्षकों ने तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर के आवास का भी घेराव किया. उन्होंने विधायक को अपना मांगपत्र प्रस्तुत किया. विधायक ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु पहल करने का आश्वासन दिया.
बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर गृहरक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विधायकों का घेराव किया. जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह एवं जिला सचिव सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि विधायकों के घेराव के दौरान गृहरक्षकों के द्वारा मांगों का स्मारपत्र सौंपा गया है. संघ के नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें