परिजनों के बीच से बच्चे को लेकर भाग रहे गीदड़ को ग्रामीणों ने खदेड़ा, बच्चा जख्मीबखरी (नगर). बखरी पूर्वी पंचायत में इन दिनों गीदड़ों के आतंक से लोग भयभीत हैं. शनिवार की अहले सुबह गीदड़ों ने आतंक फैलाते हुए एक दुधमुंही बची को उठा कर मार डाला, जबकि एक बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब तीन बजे आदमखोर गीदड़ ने सुग्गा मुशहरी निवासी देवो सदा की चार माह की दुधमुंही बच्ची को एक गीदड़ उठा ले गया. बच्ची गरमी की वजह से अपने परिजन के साथ घर के बाहर सोयी थी, जिसे गीदड़ ने सोयी अवस्था में परिजनों के बीच से उठा ले गया. सुबह होने पर बच्ची का शव उजान बाबा स्थान के निकट एक खरही के खेत से बरामद किया गया. उसी समय सुग्गा निवासी आजाद राय के छह माह के पुत्र निरंजन को भी गीदड़ उठा ले गया. बच्चे की चीख सुन कर जब परिजनों की नींद टूटी तो देखा कि गीदड़ बच्चे को मुंह में लेकर भाग रहा है. जब ग्रामीण गीदड़ का पीछे किये तो करीब आधा किलोमीटर दूर चनहा नदी के किनारे गीदड़ बच्चे को छोड़ कर भाग गया. बच्चा के गले एवं पेट पर गहरे जख्म के निशान थे. गंभीर अवस्था में बच्चे को इलाज हेतु बेगूसराय ले जाया गया. घटना के बाद मुहल्ले में दहशत का माहौल है.
चार माह की बच्ची को गीदड़ ने मार डाला
परिजनों के बीच से बच्चे को लेकर भाग रहे गीदड़ को ग्रामीणों ने खदेड़ा, बच्चा जख्मीबखरी (नगर). बखरी पूर्वी पंचायत में इन दिनों गीदड़ों के आतंक से लोग भयभीत हैं. शनिवार की अहले सुबह गीदड़ों ने आतंक फैलाते हुए एक दुधमुंही बची को उठा कर मार डाला, जबकि एक बच्चे को बुरी तरह से घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement