बेगूसराय (नगर): आगामी चुनाव में सांप्रदायिकता व अन्य भावनात्मक मुद्दे नहीं, वरन विकास का मुद्दा होगा. भाजपा विकास के मुद्दे से बिहार की जनता को भटकाना चाहती है. अगर भाजपा की यही कोशिश रही, तो वह नीतीश के जाल में फंसती नजर आयेगी. ये बातें शहर के सायोनारा होटल के सभागार में खगड़िया जाने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करने के संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री बनाने का काम जनता करती है. भाजपा को अभी समाज के सभी वर्गो के लोगों का समर्थन प्राप्त नहीं है. पहले समाज के सभी वर्गो के लोगों को एक साथ जोड़ कर लोगों का विश्वास जीतना होगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि आनेवाले चुनाव में विकास को आधार मान कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने काम करना शुरू कर दिया है. इसीलिए हमारी पार्टी का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने संकल्प लिया है कि नीतीश के मंसूबे को किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं देंगे. हमारी पार्टी राज्य के किसानों-नौजवानों को संगठित करना चाहती है. दशहरा के बाद यह अभियान शुरू होगा और बेगूसराय से ही इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि जो हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान और बिहार की जनता के हित की बात करेगा, उसी के साथ चुनाव में सीटों को लेकर तालमेल किया जायेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि बिहार को संपूर्ण रू प से लूटने का काम कर रहे हैं. इसी पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अभियान शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार के अलावा सभी नेताओं का स्वागत पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय वर्मा, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रामबिहारी सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश कोषाध्यक्ष तारणी प्रसाद सिंह, युवा संसद के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नूरहसन यादव, प्रदेश सचिव संजू प्रिया, रविरंजन चौधरी, कुमार अनिल, मो लुकमान, रामकुमार महतों समेत अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चुनाव में विकास होगा मुद्दा
बेगूसराय (नगर): आगामी चुनाव में सांप्रदायिकता व अन्य भावनात्मक मुद्दे नहीं, वरन विकास का मुद्दा होगा. भाजपा विकास के मुद्दे से बिहार की जनता को भटकाना चाहती है. अगर भाजपा की यही कोशिश रही, तो वह नीतीश के जाल में फंसती नजर आयेगी. ये बातें शहर के सायोनारा होटल के सभागार में खगड़िया जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement