21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस रिजल्ट (रचित)

छात्र का नाम-रचितअंक-421/84.2रैंक-7 वांस्कूल- एसएनएनआर कॉलेज, चमथापिता- श्रवण कुमार ईश्वरमां- मंजु वीणा पाणिबेगूसराय (नगर)/चमथा. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में चमथा निवासी श्रवण कुमार व माता मंजु वीणापाणि के पुत्र रचित ने जिले में सातवां स्थान पाया है. रचित को 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. रचित एसएनएनआर कॉलेज, चमथा का छात्र है. अपनी सफलता का […]

छात्र का नाम-रचितअंक-421/84.2रैंक-7 वांस्कूल- एसएनएनआर कॉलेज, चमथापिता- श्रवण कुमार ईश्वरमां- मंजु वीणा पाणिबेगूसराय (नगर)/चमथा. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में चमथा निवासी श्रवण कुमार व माता मंजु वीणापाणि के पुत्र रचित ने जिले में सातवां स्थान पाया है. रचित को 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. रचित एसएनएनआर कॉलेज, चमथा का छात्र है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देनेवाले रचित की माने, तो पिता के मार्गदर्शन व स्व अध्ययन की बदौलत ही उन्हें यह उपलब्धि मिली है. मैं प्राप्त स्थान से संतुष्ट हूं. ऐसे में उम्मीद कुछ और थी. फिर भी हिम्मत हारने की जरू रत नहीं है. आगे इसकी क्षतिपूर्ति के लिए जम कर तैयारी की जायेगी. आगे भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखता हूं. परीक्षा की तैयारी को हमने सरलतापूर्वक लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें