बेगूसराय(नगर). शहीद सुखदेव सिंह सभागार के सर्वोदयनगर में भारत-चीन मैत्री संघ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिदिवसीय चीन यात्रा पर किये गये समझौते व मैत्री विषयक अनेक सद्भावों की चर्चा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने किया. इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव सह शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत-चीन मैत्री संघ ने दोनों देशों की मैत्री पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन मैत्री का सफल परिणाम पूर्व विदेश मंत्री अटल बिहार वाजपेयी के यात्रा काल में हुआ था. जो दोनों देश के बीच की दोस्ती एक मिशाल बन कर विश्व के रंगमंच आया था. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से इन दोनों देशों के बीच की मित्रता में कुछ कटुता आ गयी थी. इस कटुता को पाट कर निवर्तमान प्रधानमंत्री ने पुन: दोनों देशों के बीच मित्रता का जो मिसाल कायम किया है, वह काबिलेतारीफ है. इस मौके पर डॉ एमएन रहमानी, डॉ कृष्णदेव पासवान, डॉ ललिता कुमारीख वरुण पंडित समेत अन्य लोगों ने पीएम मोदी को बधाई दी है.
भारत-चीन मैत्री पर संगोष्ठी
बेगूसराय(नगर). शहीद सुखदेव सिंह सभागार के सर्वोदयनगर में भारत-चीन मैत्री संघ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिदिवसीय चीन यात्रा पर किये गये समझौते व मैत्री विषयक अनेक सद्भावों की चर्चा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने किया. इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव सह शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement