साहेबपुरकमाल. मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत पीएचसी क्षेत्र के 77 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 1397 बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित किया गया. इसमें 208 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें पहली बार टीका लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सुदूर देहात तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे इंद्रधनुष कार्यक्रम का परिणाम उपलब्धि से भरा है, क्योंकि पहले जो टीकाकरण होता था, उसमें बच्चों को कुल नौ टीका लगाने के बाद संपूर्ण टीकाकृत माना जाता था. इनमें अभिभावक कुछ टीका लगवाने के बाद बीच में ही टीका लगवाना बंद कर देते थे. इससे संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता था. सरकार ने इसमें सुधार कर पेंटाभेलेंट नामक एक ऐसा टीका तैयार किया है, जिसमें एक टीका लगाने से एक साथ पांच से आठ बीमारियों से बचाव हो सकता है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 33 एएनएम, 84 आशा बहू और 80 आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया था, जबकि कार्यक्रम की सघन मॉनीटरिंग के लिए पांच पर्यवेक्षक भी लगाये गये. इनमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, दो आयुष चिकित्सक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल थे.
1397 बच्चों को लगाया गया टीका
साहेबपुरकमाल. मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत पीएचसी क्षेत्र के 77 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 1397 बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित किया गया. इसमें 208 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें पहली बार टीका लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सुदूर देहात तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे इंद्रधनुष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement