शिक्षकों ने कहा, सवैतनिक सेवाकालीन प्रशिक्षण की घोषणा संघ की आंशिक जीतबेगूसराय(नगर). नियोजित शिक्षक संघ और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद गुरुवार से टीइटी-एसटीइटी शिक्षक अपने काम पर लौट गये. प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि सकारात्मक व सम्मानजनक वार्ता के बाद बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम काम पर वापस लौटे हैं. यदि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ कोई विश्वासघात करती है, तो हमें इससे भी अधिक आंदोलन झेलने को तैयार रहना पड़ेगा. सवैतनिक सेवाकालीन प्रशिक्षण की सरकारी घोषणा को टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बिहार के जुझारू संघर्षों की जीत करार देते हुए उन्होंने कहा कि 65 हजार अप्रशिक्षित टीइटी-एसटीइटी शिक्षकों के सुनहरे भविष्य का दरवाजा खुल गया है. टीइटी-एसटीइटी शिक्षकों का आंदोलन चरणबद्धता के खिलाफ सभी नियोजित शिक्षकों को एकमुश्त वेतनमान, सहायक शिक्षा का दर्जा के सवाल पर चल रहा है. शिक्षा मंत्री पीके शाही के द्वारा समान वेतन की घोषणा स्वागतयोग्य है. उन्होंने हड़ताल में बुलंदी के साथ संघर्षरत शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए काम पर वापस लौटने की अपील की. संघ के जिला सचिव कुंदन कुमार नवीन ने कहा कि हड़ताल से वापस काम पर लौटने से संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. जिला कोषाध्यक्ष संजीत कुमार ने हड़ताल वापसी को सही समय पर सही निर्णय करार देते हुए शिक्षकों से लड़ाई को और मजबूत करने की अपील की.
BREAKING NEWS
हड़ताल से लौटे टीइटी-एसटीइटी शिक्षक
शिक्षकों ने कहा, सवैतनिक सेवाकालीन प्रशिक्षण की घोषणा संघ की आंशिक जीतबेगूसराय(नगर). नियोजित शिक्षक संघ और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद गुरुवार से टीइटी-एसटीइटी शिक्षक अपने काम पर लौट गये. प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि सकारात्मक व सम्मानजनक वार्ता के बाद बच्चों के भविष्य को ध्यान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement