बेगूसराय(नगर). बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिल होने के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर रविवार को शहर में मेले जैसा नजारा बना रहा. राज्य के विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों के कारण पूरे दिन बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
कड़ाके की धूप व भीषण गरमी को लेकर परीक्षार्थी हलकान होते दिखे. छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण बेगूसराय स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा को लेकर चुस्त-दुरुस्त दिखे. परीक्षार्थी घंटों ट्रेन का इंतजार कर अपनी-अपनी जगह के लिए रवाना हुए. भीड़ के कारण परीक्षार्थी ट्रेन के पार्सल बोगी एवं गार्ड बोगी में भी किसी तरह यात्रा करने को विवश हो रहे थे.