Advertisement
दो आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय परिसर से उठाया
पिता ने दर्ज कराया मामला बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी के न्यायालय में चल रहे रहे सत्र वाद 317/14 के आरोपित मटिहानी थाने के रामदीरी निवासी रंजीत कुमार एवं मंटून सिंह को नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने अन्य सहयोगियों के साथ न्यायालय परिसर से उस समय उठा कर ले गये, जब […]
पिता ने दर्ज कराया मामला
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी के न्यायालय में चल रहे रहे सत्र वाद 317/14 के आरोपित मटिहानी थाने के रामदीरी निवासी रंजीत कुमार एवं मंटून सिंह को नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने अन्य सहयोगियों के साथ न्यायालय परिसर से उस समय उठा कर ले गये, जब दोनों आरोपित न्यायालय में हाजिरी देकर अगली कार्यवाही का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद आरोपितों की ओर से जिला जज के समक्ष आवेदन दिया गया.
जिला जज ने नगर थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है. दूसरी ओर आरोपित मंटून सिंह के पिता अमीन सिंह ने नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन और डीएसपी राजकिशोर सिंह के विरुद्ध इस घटना को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में परिवार पत्र संख्या-1589/15 दाखिल की है.
ज्ञात हो दोनों नया गांव थाने के बागडोभ निवासी राहुल कुमार की हत्या के आरोपित हैं. उसी मामले में दोनों न्यायालय में आये थे. दोनों आरोपितों को उच्च न्यायालय, पटना ने जमानत दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement