19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी

साहेबपुरकमाल . समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल लगातार 27 वें दिन भी जारी रही. इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने शिक्षण कार्यों का बहिष्कार किया.आंदोलन कारी शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन,मौन जुलूस, सड़क जाम, पुतला दहन, थाली बजाओ अभियान, मशाल जुलूस के साथ-साथ विधायक श्री नारायण यादव का […]

साहेबपुरकमाल . समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल लगातार 27 वें दिन भी जारी रही. इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने शिक्षण कार्यों का बहिष्कार किया.आंदोलन कारी शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन,मौन जुलूस, सड़क जाम, पुतला दहन, थाली बजाओ अभियान, मशाल जुलूस के साथ-साथ विधायक श्री नारायण यादव का घेराव भी किया. अब आंदोलनकारी शिक्षक 11 मई को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गये हैं. बुधवार को बीआरसी परिसर में हड़ताली शिक्षकों की बैठक की गयी. इस अवसर पर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष सहजाद अहमद अंजुम ने कहा कि सरकार न सिर्फ शिक्षकों को अपमानित कर रही है, बल्कि राज्य के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है. नियोजित शिक्षक संघ सात मई को आक्रोश रैली और 11 मई को जिलास्तरीय जेल भरो अभियान चलायेगा. बैठक में 34540 संवर्ग शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अनंत और अंचल अध्यक्ष जगदीश दास, सचिव शैलेंद्र यादव ने भी भाग लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का पूर्णत: समर्थन किया. बैठक में रामाशीष पाठक, अजय कुमार घोष, मनीष कुमार, विजय किशोर, विभा रानी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें