नगर निगम क्षेत्र की 60 योजनाओं का प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास व उद्घाटनतसवीर-बेगूसराय नगर निगम में योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते प्रभारी मंत्री ललन सिंहतसवीर-1बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम को विकसित बनाने के लिए राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आनेवाले समय में नगर निगम की तसवीर काफी हद तक बदल जायेगी. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के प्रांगण में पथ निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नगर निगम क्षेत्र की कई योजनाओं का संयुक्त रू प से शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए कहीं. मंत्री ने 11 करोड़ की लागत से बननेवाली 30 योजनाओं का शिलान्यास एवं लगभग दो करोड़ की लागत से तैयार योजनाओं का बटन दबा कर उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री का बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया. मेयर ने मंत्री को नगर निगम की समस्याओं, जलनिकासी, जलापूर्ति, ट्रीटमेंट प्लांट, निगम में कर्मचारियों की कमी के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया. मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सिवरेज का कार्य अधर में है. इसके लिए अभी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. मंत्री ने बेगूसराय जिला प्रशासन से पहल कर अविलंब इस समस्या को दूर करने को कहा. इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, उप महापौर राजीव रंजन, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल समेत अन्य पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित थे.
शीघ्र ही निगम की तसवीर बदलेगी
नगर निगम क्षेत्र की 60 योजनाओं का प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास व उद्घाटनतसवीर-बेगूसराय नगर निगम में योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते प्रभारी मंत्री ललन सिंहतसवीर-1बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम को विकसित बनाने के लिए राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आनेवाले समय में नगर निगम की तसवीर काफी हद तक बदल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement