28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के अभाव में जारी है मछुआरों का पलायन : सुरेश

जल श्रमिक संघ ने मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शनतसवीर- सभा को संबोधित करते सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंहतसवीर-9बेगूसराय(नगर). मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के बाद भी मछुआरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. काम के अभाव में मछुआरों का पलायन जारी है. उक्त बातें बिहार राज्य […]

जल श्रमिक संघ ने मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शनतसवीर- सभा को संबोधित करते सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंहतसवीर-9बेगूसराय(नगर). मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के बाद भी मछुआरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. काम के अभाव में मछुआरों का पलायन जारी है. उक्त बातें बिहार राज्य जल श्रमिक संघ की जिला शाखा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहीं. जल श्रमिक संघ के राज्य महासचिव रामबालक सहनी ने मछुआरों को अपनी हालत में बदलाव लाने के लिए संघर्ष करने व संगठन का विस्तार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अनेक जगहों पर जलकरों पर माफियाओं और अपराधियों का दबदबा है. अध्यक्षता करते हुए रामचंद्र सहनी ने सात सूत्रों मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. प्रमुख मांगों में हर हाल में काबर झील में पानी की भरपूर व्यवस्था कर मछुआरों को रोजगार की गारंटी करने, बलान, बैती सहित बेगूसराय के सभी जलकरों को चिह्नित कर मिट्टी उड़ाही करने, मछुआरों को नि:शुल्क जलकरों में पहचानपत्र, क्रेडिट कार्ड देने, सभी जलकरों की जमीन को जोत-बाग के लिए मछुआरों को कब्जा दिलाना शामिल है. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने मांगों का स्मारपत्र जिला प्रशासन को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें