19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात से पहले छोटे भाई की निकली अरथी

मासूम बच्चे की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशी मातम में बदलीतसवीर-घटना के बाद विलाप करते परिजनतसवीर-14खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के मेधौल गांव में दुलारचंद सहनी के आठ वर्षीय पुत्र राम सूजन सहनी की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशी चंद मिनटों में ही गम में तब्दील हो गयी. मासूम के बड़े […]

मासूम बच्चे की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशी मातम में बदलीतसवीर-घटना के बाद विलाप करते परिजनतसवीर-14खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के मेधौल गांव में दुलारचंद सहनी के आठ वर्षीय पुत्र राम सूजन सहनी की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशी चंद मिनटों में ही गम में तब्दील हो गयी. मासूम के बड़े भाई इंदल कुमार सहनी की शादी रविवार को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर में होनी थी. इसक ी पूरी तैयारी कर ली गयी थी. घर में बैंड-बाजा व महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाये जा रहे थे. शनिवार की शाम से ही उक्त मासूम गायब था, लेकिन शादी कार्यक्रम की व्यस्तता और बैंड-बाजे की धूम के चलते मासूम के बारे में लोगों को जानकारी नहीं मिल पायी. देर रात तक जब रामसूजन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की. इसी बीच बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मासूम के शव होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशी क्रंदन में बदल गयी. महिलाओं की चीख व चीत्कार से पूरा वातावरण दहल उठा. मासूम की मां गीता देवी अपने बेटे के गम में बेहोश हो जा रही थीं. लोग कह रहे थे कि आखिर उस मासूम ने उनका क्या बिगाड़ा था. चारों तरफ गम का माहौल था. घर से बरात की जगी मासूम की अरथी निकलते देख आसपास के लोग भी अपनी आंखों से आंसू को रोक नहीं पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें