बेगूसराय(नगर). अनिल पतंग द्वारा लिखित और निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म जट-जटिन के अधिकांश भागों की शूटिंग बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अगले सप्ताह में होगी. बिहार की लोक कलाओं पर बननेवाली यह पहली फिल्म बिहार का ना केवल एक फिल्म बल्कि एक इतिहास बनने जा रही है. इसमें निहित 16 गीतों को उदित नारायण, श्रवण साज, पुष्पलता, अमन श्लोक, स्मिता अधिकारी, शोभा सावंत, मृदुला नायक, फोरम देशाई, सिम्मी वर्मा आदि ने गाया. संगीत निर्देशन अमन श्लोक और श्रवण साज का है. कला निर्देशन राजीव रंजन करेंगे. मुख्य भूमिका में मुंबई के कलाकार होंगे. सिनेमाटोग्राफी मुंबई के उदय तांती करेंगे. 21 और 22 अप्रैल को नाट्य विद्यालय, बाघा, बेगूसराय सभा कक्ष में आयोजित ऑडिशन द्वारा कलाकारों के चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस मौके पर राजेंद्र राजन, सर्वेश कुमार, डॉ एस पंडित, विश्व रंजन प्रसाद सिंह,हरिशंकर सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र सहित आदि उपस्थित थे.
हिंदी फीचर फिल्म जट-जटिन की होगी शूटिंग
बेगूसराय(नगर). अनिल पतंग द्वारा लिखित और निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म जट-जटिन के अधिकांश भागों की शूटिंग बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अगले सप्ताह में होगी. बिहार की लोक कलाओं पर बननेवाली यह पहली फिल्म बिहार का ना केवल एक फिल्म बल्कि एक इतिहास बनने जा रही है. इसमें निहित 16 गीतों को उदित नारायण, श्रवण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement