28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गश्ती दल ने भाग रहे दो आरोपितों को पकड़ा

बलिया/बीहट : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान मनोज कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में बलिया व चकिया थानों की पुलिस ने किसी घटना को अंजाम […]

बलिया/बीहट : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान मनोज कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में बलिया व चकिया थानों की पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने जा रहे अलग-अलग चार आरोपितों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बलिया अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर शनिवार को एएसपी कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि साहेबपुरकमाल व बलिया थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी दल ने रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि में छापेमारी की. इसमें हत्या व आर्म्स एक्ट के कांड संख्या 150/13 के अभियुक्त रणधीर कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया.

तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किये गये. दूसरी ओर इलाके में भय व आतंक पैदा करने के आरोप में कई लूटकांड व डकैती के आरोपित अभिमन्यु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि उक्त अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इस मौके पर बलिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इंस्पेक्टर कलामउद्दीन, साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

बीहट में गश्ती दल ने दो को दबोचा:बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया घाट, तीनमुहानी के समीप चकिया पुलिस के गश्ती दल ने दो बदमाशों को एक लोडेड पिस्तौल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिंघौल डीह निवासी दीपक कुमार साह एवं दीपक कुमार के रू प में पहचान की गयी. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश सिमरिया घाट, तीनमुहानी के समीप चहलकदमी कर रहे थे.
गश्ती दल के सहायक अवर निरीक्षक राम इकबाल खां ने जब दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी में दोनों के पास से एक लोडेड पिस्तौल और एक गोली बरामद की गयी. सहायक अवर निरीक्षक ने चकिया थाने में कांड संख्या 139/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. चकिया के थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया.
लाखो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बहसी युवक के द्वारा चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धबौली निवासी एक चार वर्षीया बच्ची को उसके ही पड़ोसी मुकेश भगत बहला-फुसला कर मक्के के खेत में लेकर जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. बच्ची के द्वारा चीखने और चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. हंगामा होते देख बहशी युवक नाबालिग बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा बच्ची को उसके घर तक पहुंचाया गया. पीड़ित बच्ची के पिता ने मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 134/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना की निंदा करते हुए लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें