19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

आदर्श लोक शिक्षा केंद्र का उद्घाटनतस्वीर-उद्घाटन करते लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद तस्वीर-17तस्वीर-नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते स्कूली छात्र-छात्राएंतस्वीर-18मटिहानी. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र कार्यालय के मटिहानी मध्य विद्यालय का उद्घाटन जिला लोक शिक्षा समिति सचिव एसएन आजाद एवं एसआरजी राधा कुमारी ने किया. इस अवसर पर उपप्रमुख वाल्मीकि सिंह, साधनसेवी चंद्रकांत, बीआरपी पंकज कुमार […]

आदर्श लोक शिक्षा केंद्र का उद्घाटनतस्वीर-उद्घाटन करते लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद तस्वीर-17तस्वीर-नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते स्कूली छात्र-छात्राएंतस्वीर-18मटिहानी. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र कार्यालय के मटिहानी मध्य विद्यालय का उद्घाटन जिला लोक शिक्षा समिति सचिव एसएन आजाद एवं एसआरजी राधा कुमारी ने किया. इस अवसर पर उपप्रमुख वाल्मीकि सिंह, साधनसेवी चंद्रकांत, बीआरपी पंकज कुमार राय, प्रधानाध्यापिका सिंहासन कुमारी, संकुल समन्वयक फुलेना चौधरी, प्रखंड सचिव वीरेंद्र कुमार, शाम्हो केआरपी राजाराम तांती सहित साक्षरता कर्मी उपस्थित थे. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से लोग मंत्रमुग्ध हो गये. नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. दूर-दूर से लोग स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक को देखने आये थे. बच्चाों ने अपनी कला को दिखाया. जैसे अब औरतों को जागरूक होना जरूरी है, घर की महिला ही एक मां भी होती है, एक पत्नी होती है, एक बहन होती है.घर की एक महिला अगर जागरूक हो गयी तो पूरा समाज जागरूक हो जायेगा. जब समाज जागरूक होगा तो देश में विकास की गति बढ़ेगी. इस अवसर पर रंग ताल कला जत्था द्वारा औरतें उठी नहीं, तो जुल्म बढ़ता जायेगा नाटक की प्रस्तुति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें