बेगूसराय (नगर) : पटना में 14 मार्च को होनेवाले विराट कार्यकर्ता समागम को लेकर बेगूसराय में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सोमवार को भी अहले सुबह से भाजपा के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरू क करते हुए इस कार्यकर्ता समागम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की.
इसी कड़ी में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विनोदपुर, लोदीडीह, रतौली, सिंघौल, महारथपुर समेत अन्य गांवों का भाजपा निवेशक मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक कुंदन कुमार सिंह ने लोगों से जनसंपर्क कर समागम के लिए पटना चलने का आह्वान किया. इस दौरान भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि पटना में आयोजित भाजपा का कार्यकर्ता विराट समागम ऐतिहासिक होगा. इस मौके पर पटना के मंच से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल भी फूंका जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार में भी कमल खिलाने के लिए तैयार है.
सदस्यता अभियान से लेकर भाजपा के द्वारा आयोजित हर गतिविधियों में जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, वह नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को दरसाता है. इस मौके पर उन्होंने महागंठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि इस गंठबंधन को बिहार की जनता नकार चुकी है. यह वह जनता परिवार का महागंठबंधन है, जिसमें से जनता ही गायब है. सिर्फ परिवार ही बचा हुआ है.
दूसरी ओर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग भाजपा का जत्था पटना के लिए रवाना होने लगा है. इस मौके पर भाजपा बेगूसराय दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, जिला महामंत्री पवन सिंह, जिला मंत्री कुंदन भारती समेत मंडल के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.