Advertisement
दबंगों की दबंगई के खिलाफ एसपी से मिले
थाना क्षेत्र के हीरा टोल के महादलित परिवारों के साथ सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि गांव के ही दबंग लोग रास्ते से आने-जाने पर गाली-गलौज करने व अलग व्यवस्था नहीं करने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं. उनकी शिकायतों को सुन एसपी ने थानाध्यक्ष को उचित […]
थाना क्षेत्र के हीरा टोल के महादलित परिवारों के साथ सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि गांव के ही दबंग लोग रास्ते से आने-जाने पर गाली-गलौज करने व अलग व्यवस्था नहीं करने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं. उनकी शिकायतों को सुन एसपी ने थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
बेगूसराय(नगर) : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल के महादलित परिवार के साथ सैकड़ों लोगों ने गांव के ही दबंगों के द्वारा परेशान करने को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने सामूहिक रू प से एसपी को आवेदन समर्पित कर न्याय की गुहार लगायी.
ग्रामीण महादलित परिवार के अमरदीप दास, सिकंदर दास, दिनेश दास, मनीष कुमार, मिथिलेश दास, बबिता देवी, नीतू देवी, रंजु देवी के अलावा उपेंद्र यादव, राजीव यादव समेत अन्य लोगों ने रास्ते को लेकर दबंगों के द्वारा भद्दी-भद्दी गाली देने, मारपीट करने, अलग रास्ते की व्यवस्था करने तथा गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने बताया कि दबंगों के कारण जान-माल व आबरू भगवान भरोसे रह गयी है.
पीड़ितों ने जबरन खेत में गेहूं की कटनी कराने एवं नहीं करने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिया है. पीड़ितों को एसपी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, दूसरी ओर एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के माध्यम से पीड़ितों की फरियादें सुनीं. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अपराधियों के द्वारा धमकी देने समेत अन्य मामलों को लेकर गुहार लगायी. एसपी ने जनता दरबार में आये फरियादियों को आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement