22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का सतत मूल्यांकन जरूरी : अखिलेश्वर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्यशालातस्वीर-कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिका तस्वीर-13तेघड़ा (नगर). जब शिक्षक छात्रों को जानने लगेंगे तो उसी समय से छात्र सीखने लगेंगे. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सकारात्मक मानसिकता होनी चाहिए. उक्त बातें अखिलेश्वर पांडेय, निदेशक, प्रशिक्षण एवं शोध, बिहार, पटना ने प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, ताजपुर में मंगलवार को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा […]

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्यशालातस्वीर-कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिका तस्वीर-13तेघड़ा (नगर). जब शिक्षक छात्रों को जानने लगेंगे तो उसी समय से छात्र सीखने लगेंगे. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सकारात्मक मानसिकता होनी चाहिए. उक्त बातें अखिलेश्वर पांडेय, निदेशक, प्रशिक्षण एवं शोध, बिहार, पटना ने प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, ताजपुर में मंगलवार को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संवर्धन विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहीं. कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. अध्यक्षता वरीय शिक्षक कैलाश प्रसाद सिंह ने की. मंच संचालन सच्चिदानंद पाठक ने किया. निदेशक श्री पांडेय ने गणित, भाषा और विज्ञान विषयों में रुचिकर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के गुर शिक्षकों को बताये. शिक्षकों से रू-ब-रू होते हुए उनके पठन-पाठन में समस्याओं पर सवाल भी पूछा व उसके निराकरण के लिए उपाय भी बताये. शिक्षकों ने विद्यालयों में सही समय पर किताब उपलब्ध नहीं होने की बात कही तथा शिक्षा में सुधार के लिए संबंधित व्यक्तियों पर जवाबदेही तय करने की आवश्यकता जतायी. श्री पांडेय ने छात्रों के विकास के लिए उनका सतत मूल्यांकन को जरूरी बताया. इस मौके पर शिक्षक शमशेर आलम, संजय कुमार, शंभु प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, रंजीत कुमार, प्रफुल्लचंद्र मिश्रा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें