सदर प्रखंड में 155 महादलितों के बीच डीएम ने बांटे बासगीत परचे तसवीर- परचा देतीं जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठीतसवीर-8नीमाचांदपुरा . जिले में गरीबों को घर बसाने के लिए जमीन खरीदने में 76 करोड़, 39 लाख रुपये खर्च होंगे. गरीबों व महादिलतों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मंगलवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित बासगीत परचा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. जिलाधिकारी ने कहा कि बनद्वार में 212 महादलित परिवारों के लिए पट्टा तैयार किया गया है. इसमें अब तक मात्र 11 लाभुक पट्टा लिये हैं. शेष परिवार स्थानीय राजनीति से ग्रसित होकर परचा लेने से इनकार कर दिये हैं. वैसे परिवार को जागरूक करने की जरूरत है. इस मौके पर जिलाधिकारी ने 155 महादिलतों को घर बसाने के लिए बासगीत का परचा वितरण किया. परचा वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रीता सिंह ने कहा कि गरीबों, महादलितों के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. सामाजिक सहयोग से गरीबों के घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है. चिलमिल मुखिया शंकर शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर अपर समाहर्ता एनके झा, डीसीएलआर राजेश कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व) कुमार धनंजय, डीपीआरओ लोकेश झा, बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ामीन खरीदारी पर खर्च होंगे 76 करोड़ : डीएम
सदर प्रखंड में 155 महादलितों के बीच डीएम ने बांटे बासगीत परचे तसवीर- परचा देतीं जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठीतसवीर-8नीमाचांदपुरा . जिले में गरीबों को घर बसाने के लिए जमीन खरीदने में 76 करोड़, 39 लाख रुपये खर्च होंगे. गरीबों व महादिलतों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement