27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सालों में होगा रेलवे का कायाकल्प

रेल राज्यमंत्री ने मुंगेर गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण बेगूसराय-मोकामा राजेंद्र पुल के समानांतर रेल पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है : मंत्री साहेबपुरकमाल : बिहार की दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं पटना दीघा रेल पुल व मुंगेर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य जून 2015 […]

रेल राज्यमंत्री ने मुंगेर गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
बेगूसराय-मोकामा राजेंद्र पुल के समानांतर रेल पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है : मंत्री
साहेबपुरकमाल : बिहार की दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं पटना दीघा रेल पुल व मुंगेर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य जून 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा, जबकि बेगूसराय-मोकामा राजेंद्र पुल के समानांतर रेल पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है. भूतल परिवहन मंत्री ने भी राजेंद्र रेल पुल पर सड़क निर्माण की सहमति दे दी है.
उक्त बातें रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने सोमवार को मुंगेर गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण को लेकर साहेबपुरकमाल स्टेशन पर जनता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक भारतीय रेल में कोई पूंजीनिवेश नहीं हुआ था, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल के विकास को प्राथमिकता में लेते हुए निवेश को लेकर ठोस पहल शुरू कर दी है और अब निवेश के लिए कई कंपनी से वार्ता भी हो चुकी है.
रेल मंत्रलय ने संसाधन की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रेल की आधारभूत संरचना का विकास के लिए रूपरेखा भी तैयार कर लिया है, जिससे पांच वर्षो में रेलवे का कायाकल्प हो जायेगा. यात्राियों की संख्या में 10 गुणा वृद्धि बढ़ी है, जबकि आधारभूत संरचना का विकास मात्र ढाई गुणा बढ़ा है. मुंगेर रेल सह सड़क पुल का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा. सभा का संचालन बेगूसराय के सासंद डॉ भोला सिंह ने किया. रेल राज्यमंत्री का स्वागत क्षेत्रीय विधायक श्रीनारायण यादव, मुंगेर की सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, भाजपा नेता अमर कुमार, सुरेंद्र विवेक ने किया. यहां की समस्याओं को लेकर रेलमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें