राशि उठाने के बाद भी घर नहीं बनानेवाले 50 इंदिरा आवास लाभार्थियों को अंतिम चेतावनी के तौर उजला नोटिस सौंपा गयातसवीर- साइकिल से रचियाही जाते बीडीओतसवीर-14नीमाचांदपुरा. बेगूसराय के सदर बीडीओ रविशंकर कुमार पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन व ईंधन बचाव को लेकर कृत संकल्पित हो गये हैं. शायद, यही वजह है कि प्रत्येक सप्ताह के एक दिन बीडीओ साइकिल से ही पंचायतों में संचालित योजनाओं की जांच करते हैं. इसी कड़ी में रविवार की दोपहर चिलचिलाती धूप में श्री कुमार अपने कर्मियों के साथ साइकिल से रचियाही पंचायत पहुंच गये. साइकिल पर सवार बीडीओ को लोग पहचान भी नहीं सके थे. मुखिया सुरेंद्र राय ने जानकारी दी कि बीडीओ साहब हैं तो लोग आश्चर्य करने लगे. इस मौके पर बीडीओ ने इंदिरा आवास, बीआरजीएफ, चतुर्थ वित्त आयोग योजना के तहत कराये गये कार्यों की जांच व समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि राशि उठाने के बाद भी घर नहीं बनानेवाले 50 इंदिरा आवास लाभार्थियों को अंतिम चेतावनी के तौर उजला नोटिस सौंपा गया है. इसके बाद भी घर नहीं बनायेंगे तो उन पर गाज गिरनी तय है. बीडीओ जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पंचायत भवन को देख अचंभित हो गये. उन्होंने मुखिया को मॉडल पंचायत भवन बनाने के लिए जीर्णोधार योजना से काम करने की सलाह दी. साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए मनरेगा से 200 पौधे लगाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ इंदिरा आवास सहायक कंचन कुमार, पंचायत सचिव रामपुकार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साइकिल से जांच करने पहुंचे बीडीओ
राशि उठाने के बाद भी घर नहीं बनानेवाले 50 इंदिरा आवास लाभार्थियों को अंतिम चेतावनी के तौर उजला नोटिस सौंपा गयातसवीर- साइकिल से रचियाही जाते बीडीओतसवीर-14नीमाचांदपुरा. बेगूसराय के सदर बीडीओ रविशंकर कुमार पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन व ईंधन बचाव को लेकर कृत संकल्पित हो गये हैं. शायद, यही वजह है कि प्रत्येक सप्ताह के एक दिन बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement