27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु

तीन दिवसीय चैती दुर्गा महोत्सव शुरू, चरखा झूला व मीना बाजार बना आकर्षण का केंद्रतसवीर-पट खुलने के बाद मां का मंदिरतसवीर-1नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के नीमा में इस्फा पुल के समीप बस स्टैंड परिसर में नवयुवक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय चैती दुर्गा महोत्सव शुरू हो गया. शुक्रवार की देर रात जागरण के […]

तीन दिवसीय चैती दुर्गा महोत्सव शुरू, चरखा झूला व मीना बाजार बना आकर्षण का केंद्रतसवीर-पट खुलने के बाद मां का मंदिरतसवीर-1नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के नीमा में इस्फा पुल के समीप बस स्टैंड परिसर में नवयुवक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय चैती दुर्गा महोत्सव शुरू हो गया. शुक्रवार की देर रात जागरण के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुल गया. शनिवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खास कर खोइंछा भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जुटी. नीमा में पहली बार दुर्गा मेला होने से ग्रामीण काफी उत्साहित थे. मेले में नीमा, इस्फा, बागर, शेरपुर, चांदपुरा, परना, नावकोठी सहित विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा. नीमाचांपुरा थाना क्षेत्र स्थित मां वैष्ण्वी दुर्गापूजा समिति, चांदपुरा, आदी शक्ति दुर्गापूजा समिति, बनद्वार तथा सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, मणिकपुर में भी तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेले का आयोजन किया गया. रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. सदर प्रखंड के खम्हार, सूजा, सीतारामपुर, कासिमपुर, रजौड़ा में भी चैती दुर्गा मेले में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नीमा में आयोजित मेले में चरखा, झूला व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें