35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड व लोको पायलट को किया गया पुरस्कृत

जीएम ने किया बरौनी जंकशन का निरीक्षण गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल कटिहार से वार्षिक निरीक्षण कर लौटने के क्रम में सैलून से बरौनी जंकशन पहुंचे. स्थानीय अधिकारियों समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बरौनी एसएम विमलेश साह ने उनका स्वागत किया. बरौनी-गढ़हारा रेलवे कॉलोनियों […]

जीएम ने किया बरौनी जंकशन का निरीक्षण
गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल कटिहार से वार्षिक निरीक्षण कर लौटने के क्रम में सैलून से बरौनी जंकशन पहुंचे. स्थानीय अधिकारियों समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बरौनी एसएम विमलेश साह ने उनका स्वागत किया.
बरौनी-गढ़हारा रेलवे कॉलोनियों के परिसर में स्थित रेलवे आवास के पीछे व्याप्त गंदगी व झाड़ियों को अविलंब साफ करने व पानी टंकी की सफाई करने समेत अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें रेल यूनियन के अधिकारियों ने स्मारपत्र सौंपा. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर बरौनी स्थित पूर्वी फूट ओवर ब्रिज को बढ़ा कर उत्तर की ओर मुख्य सड़क तक निर्माण, बरौनी स्थित वाशिंग पिट संख्या-01 का निर्माण के पश्चात विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी है. गढ़हारा एवं बरौनी में रेल कर्मचारियों के लिए एक-एक सामुदायिक भवन का निर्माण की मांग स्मारपत्र में शामिल है. महाप्रबंधक ने बरौनी जंकशन के वीआइपी प्लेटफॉर्म संख्या-4 का निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों को समस्या का अविलंब निदान करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मौके पर शिवप्रसाद यादव, एसके पांडेय, जीवानंद मिश्र, मुकेश चंद्र श्रीवास्तव आदि रेल अधिकारी मौजूद थे. दूसरी ओर जीएम सैलून के गार्ड व लोको पायलट को बरौनी जंकशन पर उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया. रेल सूत्रों के मुताबिक कटिहार से हाजीपुर तक जीएम सैलून में कार्यरत गढ़हारा निवासी गार्ड मनोज कुमार सिंह एवं हरिमोहन सिंह,लोको पायलट नंद कुमार सिंह एवं सहायक लोको पायलट अमरकांत विक्रम को संयुक्त रूप से जीएम एके मित्तल ने उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद दो हजार रुपये पुरस्कार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें